महंगाई राहत कैंप शुरू होने से शाम तक सुस्ताते रहे कर्मचारी

महंगाई राहत कैंप के दूसरे रोज ही लोगों का रुझान टूटा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील। यह पालिका प्रशासन की ओर से पुरानी धानमंडी स्थित सराय स्कूल में वार्ड संख्या 1 और 2 के लिए संयुक्त रूप से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप के दूसरे रोज से ही लोगों के आने का सिलसिला थम गया। स्कूल परिसर के खाली मैदान में टेंट तानकर लगाए गए राहत शिविर में आज पूरे दिन अलग-अलग विभाग के  कर्मचारियों के पास काम कराने वाले इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। ज्यादातर लोग ऐसे भी थे जो शिविर का जायजा लेने के लिए ही आए थे। 

कर्मचारी अधिकांश समय खाली बैठे रहे और शिविर समापन तक उनका टाइम पास होना भी मुश्किल हो गया। ऐसे हालत में कुछ कर्मचारी कूलर की हवा में सुस्ताने भी रहे। अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव से इसका कारण पूछा तो बताया कि शिविर के प्रथम रोज वार्ड संख्या 1 और 2 के अधिकांश लोग अपने कामों के लिए आए थे और उनको नियम अनुसार शिविर में जो लाभ मिलना चाहिए था वह दिया गया है हो सकता है इसी वजह से आज लोग कम आए हो। 

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से इन शिविरों का लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि सरकार के पास व समस्त आंकड़े मौजूद पहले से ही हैं जो सरकार शिविर में पंजीयन के जरिए इकट्ठा करना चाहती है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि 2 माह तक लगातार शिविर आयोजित होने की वजह से नगरपालिका के कई महत्वपूर्ण कार्य एक प्रकार से ठप हो जाएंगे जो विकास में प्रमुख रूप से भूमिका निभाते हैं।