दिल्ली। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, दिल्ली स्थित मालवीय भवन में आयोजित पृथ्वी सम्मेलन में देश के जाने-माने पर्यावरण योद्धा और सामाजिक क्षेत्र की विभूतियों का जमावड़ा होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह लापोडिया करेंगे। यह जानकारी देते हुए पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत ने बताया कि सम्मेलन में पर्यावरण के क्षेत्र में बीते दशकों में उल्लेखनीय योगदान देने व सामाजिक उत्थान हेतु अपने जीवन को होम करने वाली विभूतियों व पर्यावरण रक्षा व वृक्षारोपण अभियान में लगी प्रतिभाओं को प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति राष्ट्रीय सम्मान, अनुपम मिश्र स्मृति राष्ट्रीय सम्मान एवं प्रख्यात संत-साधक एवं समाज सेवी बाबा आमटे स्मृति राष्ट्रीय सम्मान तथा पर्यावरण गौरव व वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
सम्मेलन संयोजक ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. जगदीश चौधरी एवं नव प्रभात जन सेवा संस्थान के महासचिव राजकुमार दुबे के अनुसार इस सम्मेलन में बुंदेलखण्ड में अपना तालाब योजना के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह, पानी रे पानी अभियान बिहार के पंकज मालवीय, प्रख्यात पत्रकार एवं नदी विषयक मामलों के विशेषज्ञ पंकज चतुर्वेदी, प्रख्यात पानी पत्रकार एवं जल विशेषज्ञ अरुण तिवारी, उत्तराखंड की प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख डा. अनुभा पुंढीर, भूगर्भ विज्ञानी एवं इनवायरमेंट सोशल डवलपमेंट एसोसिएशन के महासचिव डा. जितेन्द्र नागर, प्रख्यात वन्यजीव कार्यकर्ता कुमारी राधिका भगत, कचरा प्रबंधन व सौर ऊर्जा के प्रचार-प्रसार में जुटीं गुजरात से कुमारी नेहा मेहता व कुमारी किंजल पाण्डया, गाजियाबाद की शैली अग्रवाल, जल योद्धा रामबाबू तिवारी, अलवर के श्री रामभरोस मीणा, भारतीय जल शिक्षण एवं शोध संस्थान के निदेशक संजय गुप्ता, जल, वृक्षारोपण व वन संरक्षण अभियान, उत्तराखण्ड के हीरो चंदन सिंह नयाल, लाल सिंह चौहान, जगदीश नेगी व मनोज कुमार सती तथा विख्यात समाज सेवी हरपाल सिंह राणा व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव आदि बीसियों पर्यावरण मित्र व वृक्ष मित्रों को सम्मेलन में पर्यावरण गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।