डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। संस्कार पब्लिक स्कूल जयसिंह पुरा खोर जयपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि राजेश शर्मा एडवोकेट (राजस्थान हाई कोर्ट) मुरारी लाल गुर्जर ब्रांच मैनेजर (विरला सन्लाइफ) दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के बारे में अपने- अपने विचार व्यक्त किये तथा  अतिथि द्वारा बेस्ट स्पीच देने वाले स्टूडेंट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। 

विद्यालय के डायरेक्टर शशिकांत शर्मा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिक दार्शनिक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक भी थे। कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ भी आवाज उठाई और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए भी संघर्ष किया। बाबा साहब शिक्षा के जरिए समाज में दबे शोषित कमजोर मजबूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे और समाज में एक बेहतर दर्जा दिलाना चाहते थे।