ईद मुबारक! ईद मुबारक !!
सद्दीक अहमद
www.daylife.page
जयपुर। ईद हो या कोई भी त्यौहार हमारी ख़ुशी जब चार गुना बढ़ जाती है जब हमारे साथ हमारे बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी नज़र आती है। यही बात बच्चों के ये फोटो कह रहे हैं ख़ुशी का मजा तो बचपना में ही है, न किसी की फ़िक्र न कोई चिंता। माँ जो कह दे वही त्योहर्म वही ख़ुशी। बचपन वाकई मासूम होता है, जो माँ बाप कह दे वही सही होता है। समझदार होने के बाद ख़ुशी के मायने भी बदल जाते हैं।