हैरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमणों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर सतर्कता शाखा ने परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये।

श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के बडी चैपड, चांदपोल बाजार, संसार चन्द्र रोड, चौमू सर्किल, बीजेपी कार्यालय के सामने, सिन्धी कैम्प, पोलोविक्ट्री, घाटगेट के पास वार्ड न. 88 में मस्जिद के पास, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास ईद के पास, आमेर रोड कुण्डा, दिल्ली बाईपास पेट्रोल पम्प के पास, आमेर, गंगापोल रोड से दिल्ली बाईपास तक सडकों, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों और  बरामदों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया व 4 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया।

उन्होंने बताया कि कारवाई के दौरान मौके पर ही 7 व्यापारियों से 66,000 केरिंग चार्ज वसूला गया। साथ ही कार्रवाई निरन्तर जारी रहने के लिए दुकानदारों को बरामदों फुटपाथों व सडक पर भविष्य में कोई सामान नही रखे जाने के लिए सतर्कता शाखा की गाड़ी से मुनियादी कर सूचित किया गया।