मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम ताला की ऊंची पहाड़ी पर स्थित हजरत बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की दरगाह में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक मेले का रविवार को कुल रस्म के साथ संपन्न हो गया।
स्थानीय सरपँच अमीर खान शेख, अनवर खान ने बताया कि झंडे की रस्म के साथ में मेला शुरू हुआ, इसी के साथ जायरिनो के जत्थे आना प्रारम्भ हुए। इसी प्रकार 15 अप्रेल 2023 शनिवार को आस पास व दूर दराज के शहरी व ग्रामीण हिन्दू मुस्लिम मर्द-औरत, ऊंट गाड़ी, ट्रेक्टर ट्रॉली, जीप दुपहिया आदि वाहनों से बाबा के दरबार में आए।
इसी प्रकार रविवार को सुबह 9 बजे जायरीनों द्वारा चुरमा दाल बाटी पर बाबा की फ़ातेहा लगाई इसके बाद में राजस्थान के प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा सामूहिक कव्वाली करके कूल की रस्म की अदायगी की इसी के साथ मे शहरी मेला सम्पन्न हो हुआ। इसी के साथ मे पैदल आने वाले हिन्दू जायरीनों द्वारा झंडे चढ़ाए इधर ग्राम ताला वासियो की ओर फूल बरसाए गए।
मेले का आकर्षण का केंद्र:
मेले में मौत का कुआ, सर्कस, छोटे झूले बड़े झूले, डॉलर झूले, चक्कर झूले आदि झूले लगें थे जिसमें महिला व पुरुषों ने झूलों का आनन्द लिया व घरेलू सामान की दुकानो से ग्रामीणों द्वारा साल भर के सामान की एक साथ ख़रीद दारी की।
कव्वाल पार्टी
पप्पू खान शेख ने बताया कि 16 कव्वाल पार्टियां आई थी इसमे हाजी टिम्मू गुलफाम एन्ड कव्वाल पार्टी, मोइन अजमेरी, मुन्ना अजमेरी, सईद साबरी, हमीद नईम अजमेरी, हमीद साबरी, दरगाह कव्वाल पार्टी, नईम शमीम आदि ने बाबा की मान मनुहार की।
पत्रकार सम्मानित हुए
मेले में पत्रकार जाफ़र खान लोहानी, पत्रकार मोहम्मद फ़रमान पठान, पत्रकार मोहसीन खान पत्रकार बुन्दू लौहार व मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी की दस्तार बन्दी करके सम्मानित किया गया हैं।
लोहानी ने शायराने अंदाज में कहा कि "ना जाने ख़ुदा ने कोनसी ताक़त बख़्शी हैं बुर्रहानुद्दीन बाबा को, जब भी दुआ करता हूँ चुम्बक की भांति सारे ग़म खींच लेते हैं"!
मेले में गणमान्य लोगों ने शिरकत की
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेले में शिरकत करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसी प्रकार जमवारामगढ़ के विधायक व प्रधान ने भी बाबा के चद्दर पेश करके अमन ओ चेन की दुआएं मांगी! इन सबकी हाजी राजत अली ने दस्तारबंदी की।