सांभर बार एसोसिएशन में हेम का "राज"

कुमावत अध्यक्ष व शर्मा सचिव पद पर निर्वाचित घोषित हुए

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। बार एसोसिएशन सांभर के चुनाव अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामसुंदर पारीक की देखरेख में विधिवत चुनाव संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के रोचक मुकाबले में फुलेरा के नोटरी पब्लिक हेमराज कुमावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मीकांता दाधीच को 25 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया। 

कुमावत को 76 और दाधीच को 51 वोट मिले। सचिव के पद पर फुलेरा के निशांत शर्मा ने त्रिकोणीय मुकाबले में पूर्व सचिव सुरेश शर्मा को 8 मतों से पराजित कर दिया। निशांत को 55 और सुरेश को 47 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर रहे रतन लाल चौधरी को दो 28 वोट लेकर संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर राहुल वीर गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी युगराज माथुर को महज 6 वोटों से हरा दिया। गुर्जर को 55 व माथुर हो 49 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर लक्ष्मीनारायण कलवानिया को 24 वोट ही मिले। 

कोषाध्यक्ष पद पर मोहनलाल वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शुक्ला को 28 वोटों से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा जमाया। वर्मा को 78 और शुक्ला को 50 वोट मिले। बार एसोसिएशन के सह सचिव के पद पर एहसान उल हक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भींवाराम कुमावत को 30 वोटों से हराया। हक्को 78 व कुमावत को 48 वोट प्राप्त हुए। 

 सांस्कृतिक सचिव के पद पर दिलीप कुमार प्रजापत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश कुमार को 27 वोटों से शिकस्त दी। प्रजापत को 65 व रमेश को 38 वोट मिले। पुस्तकालय सचिव पद पर तेजपाल कुमार प्रजापत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी श्यामसुंदर पारीक ने विधिवत चुनाव परिणामों की घोषणा की। सभी विजयी उम्मीदवारों का एसोसिएशन के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया तथा जीत की बधाई दी।