डॉ मलिका तस्लीम प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत

जाफ़र खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। वक़्फ़ सम्पति बचाओ विंग (इकाई) धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष  डॉ शब्बीर खान व संरक्षक एडवोकेट असगर खान की सहमति से डॉ मलिका तस्लीम पत्नी मोहम्मद तस्लीम को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया हैं। यह जानकारी मोहम्मद असलम प्रदेश महामंत्री वक़्फ़ सम्पति बचाओ विंग (इकाई) धरतीपुत्र राजस्थान ने दी हैं।