मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शहीद स्मारक रामकरण मीणा डोला का बास में एसटीएससी महापंचायत 2 अप्रैल को मानसरोवर स्टेडियम में होने जा रही महापंचायत का पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच सुल्तान राम बुनकर पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा रेलवे अधिकारी टीआई ए सीएम मीणा जीवतराम फौजी बजरंग लाल जागीरदार मीणा समाज चोमू तहसील महामंत्री कमलेश मीणा यूडीसी जितेंद्र मीणा गोपाल मीणा राजस्थान पुलिस जय सिंह मीणा अध्यापक प्रभु दयाल मीणा तूफान मीणाभंवर लाल मीणा वार्ड पंच सरवन लाल मीणा सब्जी वाले मोहन लाल बुनकर समाजसेवी आशीष मीणा दशरथ मीणा मोहनलाल बुनकर राजू पंकज मीणा आदि उपस्थित थे सभी ने हाथ खड़े करके आवाहन किया की 2 अप्रैल की महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में भागीदारी निभानी है।
पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा ने बताया कि महापंचायत का मुख्य उद्देश्य जातिगत आधारित जनगणना हो जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण हो एससी का आरक्षण 16 से बढ़ाकर 18 अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 12 से बढ़ाकर 14 किया जाए 2 अप्रैल 2018 को लगे मुकदमे वापस किया जावे। जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक आरक्षण दिया जाए। निजीकरण में आरक्षण दिया जावे राज्यसभा में आरक्षण दिया जावे चौथे स्तंभ मीडिया में आरक्षण दिया जावे।