www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित ब्राह्मण महासभा के रविवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में देर शाम को परिणाम घोषित किया गया। जिसमें निर्वाचित सुरेंद्र कुमार व्यास को 273 मत मिले। इस प्रकार उनके प्रतिद्वंदी रहे नवल बुटोल को 231 मत मिले। वही तीसरे नंबर पर मुकेश कुमार हरितवाल को 79 मत मिले।
इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट उपेंद्र आत्रेय व एडवोकेट सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 3 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनके लिए रविवार को सुबह 9 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। ब्राह्मण धर्मशाला में 2 बूथ बनाए गए। इस दौरान मतदान शाम 4 बजे तक हुआ। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें कुल 598 मतों में से नवल बुटोल को 231, सुरेंद्र व्यास 273 को व मुकेश हरितवाल को 79 मत मिले। एवं नोटा को 10 और 5 मत रिजेक्ट हुए। इस दौरान सुरेंद्र कुमार व्यास को बधाई देने वालो का तांता लग गया।आपस में एक दूसरे को गले मिलकर मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी।