www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम चंदवाजी के पुलिस थाने के सामने ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत कुतुब शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह का दो दिवसीय वार्षिक उर्स 29 अप्रेल शनिवार से शुरू होगा जो कि 30 अप्रैल रविवार को कूल की रस्म के साथ विधिवत संपन्न होगा।
हजरत कुतुब शाह बाबा उर्स कमेटी के मेंबर निजामुद्दीन शाह व उस्मान शाह आदि ने बताया की 29 अप्रैल शनिवार को सुबह 7 बजे झंडा फहराया जाएगा इसी के साथ में जायरीनों का आना शुरू हो जाएगा, इसके बाद शाम को दरगाह प्रांगण को आकर्षक एवं मनमोहक विद्युत सजावट से दूल्हे की भांति दरगाह को सजाया जाएगा, रात्रि 9 मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी इसके बाद भारत देश की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसी प्रकार 30 अप्रैल रविवार को पूरे दिन जात जडूले सवामणी आदि का कार्यक्रम चलेगा इसी के साथ मे राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बाबा के चद्दर व तबर्रुख पेश किए जाएंगे, दोपहर 2 बजे बाद चंदवाजी की मस्जिद के पास से बैंड बाजे के साथ चद्दर का जुलूस निकलेगा जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग भाग लेंगे यह जुलूस चंदवाजी ग्राम के प्रमुख मार्ग होता हुआ बाबा के दरबार में आएगा जहां पर विधिवत रस्मो रिवाज के खादिमों द्वारा बाबा के चद्दर पेश की जाएगी इसी के साथ सामूहिक कुल की रस्म होगी! इसी के साथ में मेला संपन्न होगा इसके बाद सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने की रस्म भी निभाई जाएगी।
वाहन उपलब्ध रहेंगे
जयपुर से आने वाले सिन्धी केम्प, चाँदी की टकसाल, रामगढ़ मोड़, चूंगी नाका, ईदगाह से आ सकते हैं। इसी प्रकार चौमू बस स्टैंड पर भी वाहन उपलब्ध रहेंगे, इसी प्रकार दिल्ली से लेकर मनोहरपुर तक सभी बस स्टैंडों पर वाहन उपलब्ध रहेंगे।