www.daylife.page
टोंक। अजमेर में राजस्थान केरम एसोसिएशन व्दारा एक स्टेट टूर्नामेंट मन्ना हवेली अजमेर में आयोजित किया गया जिसमे राज्य की कई टीमो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें टीम टोंक नवेद खान , फरीद, अंसार, शाहरुख , मुन्ना, व साहिब चैम्पियनशिप में उपविजेता रहे।
व सिंगल चैम्पियनशिप में टोंक के शाहरुख ने जयपुर के शोएब को हराकर राजस्थान चैम्पियनशिप अपने नाम कर टोंक का नाम रोशन किया जिससे टोंक के तमाम केरम प्रेमियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर हुसैन, पररी, फैज़ान, फुरकान, आशु, नासिर, ज़ैद, कालू, इमरोज़, मोज़ज़्म आदि ने टोंक की पूरी टीम को बधाई दी।