आशा सहयोगिनियो को बैग व रजिस्टर देकर बढाया मनोबल

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। उनियारा ब्लॉक कि सीएचसी अलीगढ के उपस्वास्थ्य केन्द्र समरावता की एएनएम संजू रैगर ने आशा सहयोगिनी चित्रा मीणा को बैग, पेन व रजिस्टर देकर उनका मनोबल बढ़ाया। एएनएम संजू रैगर ने बताया कि आशा सहयोगिनीयॉ स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभाग के विभिन्न योजनाओ में अपना महत्वपुर्ण योगदान दे रही है, तथा विभाग की कई महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का कार्य करने के करने में रीड की भांति कार्य कर रही है।

आशा सहयोगिनी चित्रा मीणा ने बताया कि एएनएम द्वारा दिए गए पारितोषो के द्वारा हमें काफी सबल प्राप्त हुआ है। हम आशा करते हैं कि चिकित्सा विभाग में कार्यरत व अन्य भामाशाह आगे आवे तथा अपने कार्य क्षेत्र में कार्यरत आशा सहयोगिनी को इस प्रकार की सहायता कर उनका मनोबल बढ़ावे।