www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक बैनीवाल ने कहा कि चहुमुखी विकास की गंगा बहाने के लिए धन की कमी नही आने देंगे, बेनीवाल ने यह शब्द खोरा लाड़ खानी में आयोजित एस आर एफ़ योजना के अंतर्गत स्वीकृत खोरा लाड़ खानी से बिशनगढ़ वाया मनोहरपुर सड़क निर्माण कार्य हेतू आयोजित शिल्यानाश में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
बैनीवाल ने कहा कि इस सड़क को बनने से आवागमन में सुविधा होगी अभी जो परेशानी हो रही हैं इससे निजात मिल जाएगी। शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, मनोहरपुर नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामधन गुर्जर,पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश हरितवाल, अशोक व्यास आदि ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर शाहपुरा नगरपालिका पार्षद इंद्राज पलसानिया, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन जितेंद्र मीणा, एईएन विविक रोलानिया, ओमप्रकाश गुर्जर, सरपंच ईश्वर जाट, सुराना सरपंच प्रतिनिधि नरेश पायला, छारसा सरपंच प्रतिनिधि राकेश वशिष्ठ, टोडी सरपंच ओमप्रकाश, किसान परिषद महामंत्री राजेश कपूरिया, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल लेटकाबास के प्रिंसिपल भेरूलाल जाट, शिवनारायण जिंजवाडिया, अर्जून हरितवाल, विनोद निठारवाल, डॉक्टर अमीचन्द हरितवाल, सूरज हरितवाल, गंगाराम हरितवाल, तेजा राम जाट, धूणी लाल पूर्व सरपंच, रामकुमार, रघुनाथ जिंजवाडिया, अनिल जिंजवाडीया, राजू कटारिया, महेंद्र जिंजवाडीया, मुकेश मीणा, शंकर जी प्रजापत आदि उपस्तिथ थे।