हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति की बंधा बस्ती में बैठक


www.daylife.page 

जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के तत्वाधान में बंधा बस्ती नाहरी का नाका में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। समिति के उद्देश्य को लेकर लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु कैलाश चंद यादव हाजी नवाब अली ने सांप्रदायिक सौहार्द पर भाईचारा बनाने वह समिति के उद्देश्य पर अपने विचार रखें। अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरोज उद्दीन ने की। 

जिसमें एसीपी महेंद्र कुमार गुप्ता व थाना इंचार्ज शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत समिति सचिव निजाम भाटी समिति मेंबर अशोक संतानी, बहादुर खान व महिलाएं व मोहल्ले की महिलाएं-नौजवान सैकड़ों की तादाद में शामिल हुए एवं सभी ने मीटिंग की सराहना की। यह जानकारी फिरोज उद्दीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति ने दी।