वैदिक पीजी कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

www.daylife.page 

जयपुर। मानसरोवर स्थित वैदिक पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव प्रो घनश्याम धर और विशिष्ट अतिथि कुसुम त्रिपाठी रही।   

राष्ट्रीय सेवा योजना के समारोह के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कविता पथ, नृत्य प्रतियोगिता और नुक्क़ड नाटकों की प्रस्तुतियां दी गयी। बेस्ट वोलिंटियर का पुरस्कार बीए द्वतीय वर्ष की छात्रा निमिषा गुप्ता को दिया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता गोकटे ने एनएसएस शिविर के समापन समारोह पर सभी वॉलिंटियर्स को बधाई देते हुए कहा कि हम मानव है इसलिए परहित में सेवा करने का सौभाग्य सिर्फ हमें मिला है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर के दौरान गोद ली गई बस्ती बाड़ देवरी में जाकर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने साक्षरता अभियान कार्यक्रम के दौरान बस्तीवासियों को साक्षर किया।