www.daylife.page
टोंक। टोंक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक जावेद सततारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को कडी मेहनत और लगन से पढाई करते रहना चाहिए तथा निराश नही होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए प्रयास करते रहना चाहिए।
कक्षा सात बच्ची इकरा ने अपने डांस साकी साकी से बच्चों को ताली बजाने और झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर शाला के निदेशक जावेद सततारी, शबनम, फिरदौस जमानी, नईम, करण महावर , नित्यानंद महेश, सुरेन्द्र महावर, इशिता, अलिशा, नरगिस, सोनी, अजीजुनिसा ईलमा, रीमा, ईलमा, शादाब, अरशी आदि स्टाफ मौजूद रहा।