शाहपुरा में वीरांगना सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मो फ़रमान पठान

ww.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा क्षेत्र के आस पास के शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान समारोह में  शाहपुरा के एक गार्डन में कप्तान चौधरी, शंकर गडवाल, अमित पलसानिया एवं जितेंद्र के द्वारा आयोजित किया गया। 

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल चौपड़ा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अमित बडबडवाल, हरी बललिवाल, पंकज सिंह निम्स डायरेक्टर रोहिताश घाघल, संजय चौधरी, डॉक्टर ज्योति रूडला, कमलेश लामबा, धमेराज लामबा बतौर अतिथि मौजूद रहे। 

मुख्यातिथि चोपड़ा ने कहा कि सेना के जवानों की बदौलत यहाँ सुख शांति से रह रहे हैं शहीदों के परिवार के लिए हरसंभव हर मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। 

इस मौक़े पर शहीदों के परिवार को इलेक्ट्रॉनिक चुल्ला,घड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं वीरांगनाओं का शॉल माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

इस मौक़े पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल निठारवाल, बबलेशचौधरी, महेन्द्र बडसरा,रोहिताश, विकास लाम्बा, विजय टोक्स सोनु वर्मा सहित कई लोग मोज़ूद रहे।  

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल निठारवाल ने बताया कि अतिथियों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया! क्षेत्र के आस पास के 10 शहीदों के परिवारों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।