टोंक की कलंदर बहीर बस्ती में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में टोंक ब्लॉक की कलंदर बहीर बस्ती में बुनियादी व्यवसाय में प्रशिक्षण कार्यक्रम ट्रेड में सिलाई कटाई शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने महिलाओं बालिकाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य को अग्रसर बताते हुए साथ ही 3 माह तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का फीडबैक प्राप्त किया। 

महिलाओं द्वारा सीखे गए कार्य को भी सभी के साथ साझा किया गया।प्रशिक्षिका रेखा शर्मा द्वारा 3 माह का पाठ्यक्रम एवं तैयार किए गए नमूनों को भी दिखाया गया। इस अवसर पर सभी को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर राहुल शर्मा, सावन, जहूर खान एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।इस प्रशिक्षण के माध्यम से 30 महिलाएं प्रशिक्षित हुई।