परिंडे बांध कर लिया पक्षियों की जल सेवा का संकल्प

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एल बी एस सी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल जनक मार्ग हनुमान नगर खातीपुरा जयपुर में जिसके मुख्य अतिथि शत्रुंजय कुमार सिंह प्रधान संपादक लाइव चैनल ने परिंडे में पानी भरकर व चुगा पात्र में ज्वार के दाने डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि प्रचंड गर्मी में बेजुबान व लाचार पक्षी पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं कई बार सार्वजनिक जगहों के खुले हुए नलिया टूटी हुई पाइपलाइन से निकल रहे हैं वह बूंद पानी से ही किसी तरह से अपनी प्यास बुझा लेते हैं। 

ऐसे में यह जरूरी है कि इस छोटे से प्रयास से उनके लिए पीने के  बेहतर इंतजाम कर हम उनकी मदद कर सकते हैं। विद्यालय डायरेक्टर पुरुषोत्तम सिंह परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पशु पक्षी पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भीषण गर्मी के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों के लिए परिसर में लगे पेड़ों पर परिंदे बांधकर इनमें पानी भर गया। आगे भी इन परिंदे में पानी भरने की जिम्मेदारी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ली। प्रधानाचार्य अंजू परमार ने कहा कि बेजुबान पक्षियों की सेवा को सभी धर्म और समुदाय ने परमार्थ और मोक्ष का मार्ग बताया है इस मौके पर कार्तिक शर्मा वाइस प्रिंसिपल मौजूद रहे।