नवरात्रोत्सव की यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। कस्बे के श्री भैरवनाथ मंदिर में नवरात्र पर्व के तहत श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रोत्सव के तहत कस्बे के श्रीचारभुजानाथ मंदिर से श्रीभैरवनाथ मंदिर तक 37 वीं पैदलयात्रा बैंड बाजे के साथ, हाथों में धर्म ध्वजा लिए हुए रवाना हुई। पैदलयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। महेन्द्रसिंह राजावत ने बताया कि नाथड़ी रोड़ से भैरव मंदिर तक श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ कनक दंडवत करते हुए दरबार में हाजिरी लगाई। 

कनक दंडवत में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में मैट बिछाई गई। इस दौरान 1 क्विंटल खीर के प्रसाद का भैरवनाथ के भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस दौरान राजेश गौड़, गोपाल गर्ग, ओमप्रकाश जैन, कैलाश माली, ओमप्रकाश चौधरी, कंवरपाल बिधुड़ी, महेन्द्र साहू, राधेश्याम पाराशर, मुकेश दगोलिया, रवि, दिनकर विजयवर्गीय, जगदीश, रामू आचार्य, बद्रीलाल माली, मोहन टेलर, ओमप्रकाश सोनी, सक्षम, हर्ष, सार्थक, खेमचंद जैन, मनमीतसिंह राजावत आदि मौजूद रहे।