भाबरु थाना अधिकारी का शव पहुंचा टोल प्लाजा

थाना पुलिस ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर गुरुवार को भाबरू थाना प्रभारी अतर सिंह यादव का पिछले दिनों रोल कोल के दौरान हार्ट अटैक आया था। इस दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग टोल प्लाजा पर शव पहुंचा जहां पर मनोहरपुर थाना पुलिस थाना प्रभारी मनीष शर्मा, चंदवाजी थाना प्रभारी उदय सिंह, एएसआई लक्ष्मण सिंह, एएसआई बलवान सिंह, एएसआई हरिराम सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। थाना प्रभारी अतर सिंह यादव के मौत की खबर से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मनोहरपुर थाना पुलिस सहित जयपुर ग्रामीण पुलिस प्रशासन में गहरा दुःख व्यक्त किया है।जानकारी अनुसार थाने में रोल कॉल के दौरान गश खाकर थाने में ही गिरे एसएचओ की उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर उनके साथी गण होली खेलने की तैयारी कर रहे थे और उधर साथी इंस्पेक्टर की अर्थी सजाई जा रही थी। जयपुर ग्रामीण के भाबरू थाने में तैनात एसएचओ अतर सिंह की मौत की सूचना के बाद परिवार मे गम का माहौल है। उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। इस दौरान अतर सिंह के साथियों ने बताया कि करीब 54 साल के थाना प्रभारी अतर सिंह करीब डेढ साल पहले भाबरू थाने मे तैनात थे। 

वे अलवर जिले के नीमराना इलाके में फूसापुर गांव के मूल निवासी थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो गई साथियों और परिवार ने बताया कि अतर सिंह पूरी तरह से फिट थे और हर रोज व्यायाम भी करते थे। उनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं थी दो मार्च को वे नियमानुसार थाने में रोल कॉल कर रहे थे, इस दौरान अचानक अचेत हो गई एसएमएस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया और धुलंडी की रात उनकी मौत हो गई सात मार्च की रात उनकी मौत हुई, आठ मार्च को उनकी पार्थिव देह उनके गांव पहुंचाई गई जयपुर से बड़ी संख्या में उनके साथी गण और स्टाफ गांव पहुंचे और अपने साथी को अंतिम विदाई दी।इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।