मनीष स्कूल के विदाई समारोह में कभी खुशी कभी गम...

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। हरमाड़ा क्षेत्र के मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील जैन रहे जिन्होंने दी प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर गिफ्ट व ग्रीटिंग कार्ड के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई दी तब उनके आंसू झलक पड़े। स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने संबोधित करते हुए, छात्र-छात्राओं को कहा कि वाकई में विदाई का पल दु:खदाई होता है। 

आप सभी अच्छे से तैयारी कर परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट लाएं यही मेरी शुभकामना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है। कभी भी आवश्यकता महसूस होने पर विद्यालय आकर अपनी समस्या को रख सकते हैं। दूसरी ओर विद्यालय निर्देशक मनीष निठारवाल ने,छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप अभी 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं। मन से पढ़ाई करें और अच्छा मार्क्स प्राप्त करें। आप सबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेलकूद का हो या कला कौशल का प्रतिभा के हर क्षेत्र में इस विद्यालय के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अव्वल हैं। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।