7 साल से हत्या के मामले में था फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे वांच्छित/फरार अपराधियो की घडपकड अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने जिला जयपुर ग्रामीण के द्वारा अभियान के तहत समस्त सैक्टर प्रभारियों को निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विधा प्रकाश एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया (RPS) द्वारा निर्देशों की पालना में मनीष कुमार शर्मा पु. नि. थानाधिकारी, मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशो की पालना में पुलिस थाना मनोहरपुर के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन किया जाकर कार्यवाही की गई।

घटनाक्रम व की गई कार्यवाही : 6 नवम्बर 2015 को समय करीब दिन में 2 बजे खोजावाला थाना मनोहरपुर मे दो परिवारो के बीच जमीन पर कब्जा करने की बात को लेकर खुनी संर्घष हुआ था, जिसमे महादेव की दौराने इलाज मृत्यू हो गई आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण में अनुसंधान किया जाकर मुल्जिमान 1  रामधन पुत्र धोलाराम यादव उम्र 55 साल 2 सरदारमल पुत्र हरलाराम यादव उम्र 39 साल 3 भोलाराम पुत्र हरलाराम यादव उम्र 53 साल 4 चतरू उर्फ सुरेश पुत्र ओमकार यादव उम्र 47 साल 5 बंशीधर पुत्र ओमकार यादव उम्र 64 साल निवासी बाकलीढाणी तन खोजावाला को गिरफ्तार किया जाकर पेश किया गया था। मुल्जिम सरदार मल यादव को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है । मुल्जिम सुभाष पुत्र रामधन यादव जाति यादव निवासी ढाणी बांकली कोठीवाली तन खोजावाला थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार करने के काफी प्रयास किये गये मुल्जिम को गिरफ्तार करने या करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा कर रखी थी । जिसकी गिरफ्तारी के लिये थाना हाजा से घटीत विशेष टीम द्वारा भरसक प्रयास किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

पूर्व मे गिरफ्तार मुल्जिम : रामधन पुत्र धोलाराम यादव उम्र 55 साल, सरदारमल पुत्र हरलाराम यादव उम्र 39 साल, भोलाराम पुत्र हरलाराम यादव उम्र 53 साल, चतरू उर्फ सुरेश पुत्र ओमकार यादव उम्र 47 साल व बंशीधर पुत्र ओमकार यादव उम्र 64 साल निवासी बाकलीढाणी तन खोजावाला। 

गिरफ्तार मुल्जिम : सुभाष पुत्र रामधन यादव जाति यादव निवासी ढाणी बांकली कोठी वाली तन खोजावाला थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण हैं।