अपराधों की रोकथाम के लिए समाज को जागरूक होने की जरूरत : यादव

सुरक्षा सखी व ग्राम रक्षक दल की बैठक

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां थाना परिसर में थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर सुरक्षा सखी व ग्राम रक्षक दलों को तेजी से बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज के बदलते मौजूदा परिवेश मे बच्चों एवं महिलाओं के प्रति अपराध एक आम समस्या बनती जा रही है। कोई भी आंकडा उठा कर देख लें, सभी इनके प्रति बढ़ते अपराधों की प्रवृति को ही दर्शाते है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों एवं महिलाओं के प्रति अपराध के रोकथाम के लिए आवश्यक है कि समाज का हर एक वर्ग जागरुक हो और उसके उन्मूलन के लिए समुचित प्रयास करें। 

ये समाज से अपेक्षित है कि हम बच्चों एवं महिलाओ के प्रति हो रहे अपराधों को चिन्हित करें एवं उसके उन्मूलन मे सहायक भुमिका अदा करें। जहां तक सरकारी व्यवस्था एवं तंत्र का प्रश्न है, उनके द्वारा अनेक तरह के कानूनी व्यवस्थाओ का प्रावधान किया गया है। इन कानूनों के प्रति जागरुकता एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन में कमी होने की वजह से समाज मे ये समस्या और विकराल रुप धारण कर रही है। आवश्यकता इस बात की है कि इन कानूनों को आम-जन तक पहुचाया जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सके और बच्चों एवं महिलाओं के प्रति दिन-ब-दिन बढ़ते अपराध को रोक सकें। 

अपराध जंगल मे लगने वाली आग की तरह है, जिसे समय पर न रोका जाए तो आने वाले समय मे यह विध्वंसकारी रुप धारण कर लेती है। और यह समूचे मानव जाति पर एक प्रश्न चिन्ह खडा कर सकती है। इस मौके पर क्षेत्र की रक्षा सखी व दल के सदस्यों सहित थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।