www.daylife.page
निवाई (टोंक)। राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू में कार्यवाहक प्राचार्य छोटूलाल मीणा को उर्दू में रिसर्च कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई हैं। मीणा को पीएचडी की यह उपाधि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में 'केसी रामपुरी की अफसाना निगारी का तहकीकी व तनकीदी जायजा विषय पर शोध कार्य करने को लेकर मिली हैं। मीणा ने यह शोध कार्य मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हदीस अंसारी के निर्देशन में पूरा किया हैं।
इस उपलब्धि के प्राप्त करने पर मीणा का राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू स्टॉफ ने माला, साफा पहनाकर स्वागत, सम्मान कर बधाई भी दी हैं। छोटूलाल मीणा निवाई तहसील के सीदड़ा गांव के निवासी हैं जहां 6500 लोगों की आबादी वाले गांव में सभी हिंदू हैं लेकिन गांव में उर्दू का क्रेज अधिक हैं। यहां के कई युवा उर्दू साहित्य के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, टीचर और मदरसा टीचर बनकर पूरे प्रदेश में पढ़ा रहे हैं। पूरे टोंक जिले में जितने उर्दू के शिक्षक हैं, उनमें से आधे से ज्यादा इसी गांव के हैं।