जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा परकोेेटे के बाजारों व मुख्य मार्गों में से अस्थायी अतिकमण हटाने हेतु ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रही है। इसी कड़ी में शुकवार को सतर्कता शाखा ने उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा के निर्देशन में मय पुलिस जाप्ते केा बडी चौपड से होते हुए हवामहल के सामने, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक से जोरवर सिंह गेट के पास एवं जलमहल ग्रामीण पुलिस लाईन के पास से अतिक्रमण हटाये । कार्रवाई के दौरान सतर्कता शाखा नेे 03 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया।
हैरिटेज निगम ने प्रमुख बाजारों व मार्गो से हटाये अतिक्रमण
www.daylife.page