मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। रविवार को कोटा के एक निजी सभागार में पशुपालन विभाग में कार्यरत राजेंद्र बर्रा का स्थानांतरण कोटा से जयपुर होने पर स्टाफ कर्मियों व सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजवीर सिंह,मोना राम, प्रो.ओमप्रकाश विशेष अतिथि अर्जुन मेघवाल, छीत्तरमल रायपुरिया सहित अन्य स्टाफकर्मीयों द्वारा राजेंद्र बर्रा को साफा व माल्यार्पण कर सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सूरजमल बडकोदिया, ओमप्रकाश गुडेसर, पोखर मल, अजय, दुलीचंद, हरजी राम, सुरेश चौधरी, जगदीश, विक्रम आदि उपस्थित रहे।