www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर दूदू रोड से काजी कुआं कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क का दोनों हिस्सा करीब 1 साल से ज्यादा समय से धंसा हुआ है। एक तरफ सड़क टूटी पड़ी है तो दूसरी ओर कचरे के ढेर में आवारा जानवरों का जमावड़ा आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर देता है। यहां के निवासी प्रभु दयाल माली व अन्य लोगों ने पालिका प्रशासन को कई मर्तबा अवगत करवाया लेकिन कोरे आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। यहां पर सड़क का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा गहरे गड्ढे में तब्दील हो चुका है।
अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव की ओर से इसे शीघ्र दूर करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही हैं। इसके अलावा पांच बत्ती चौराहा से साल्ट फाटक तक सीसी सड़क काफी जगह से उखड़ चुकी है। पांच बत्ती चौराहा से नकाशा चौक तक सैकड़ों गढ्ढे सड़क पर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। तेरी दरवाजा रोड पर विद्युत केबिन के सामने सड़क के बीच गहरा गड्ढा लंबे समय से है इस गड्ढे को भी नहीं भरवाया जा रहा है। सीता सागर रोड से आगे साल्ट फाटक के पास सड़क पूरी तरह से उखड़ कर बाहर आ गई है यहां पर भी गड्ढों की भरमार है।
काला मार्ग पर भी अनेक जगह गड्ढे बने हुए हैं जिसको दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा है। नया बस स्टैंड के नजदीक नाले पर अनेक जगह फेरो कवर के नहीं होने से कई दफा लावारिस जानवर उसमें गिरकर फंस चुके हैं तो अनेक लोग गिरकर चोटिल हुए हैं। खास बात यह है कि यह कि दोनों ही दलों के नेता आमजन की समस्या से कोई सरोकार नहीं रख रहे हैं जिससे आम जनता आज भी इससे काफी परेशान है।