सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान में 15 किलो पाॅलीथिन की जब्त

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सोमवार को 15 किलो पाॅलीथिन जब्त किया व 50 हजार 300 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला। 

आशीष कुमार नेे बताया कि स्वास्थ दस्ता जब कार्यवाही करने जाता है तब कुछ व्यापारी विरोध करते हैं व हल्ला भी मचाते हैं। कभी-कभी हाथाापाई की नोबत भी आ जाती है लेकिन निगम के कर्मी धेर्य से काम लेते हुए समझाईश करते हैं व पाॅलीथिन जब्त कर लेते हैं।