कॉमेडी प्ले 'दिलवाले दुल्हनिया दे जायेंगे' का मंचन 10 से 12 फरवरी

www.daylife.page 

जयपुर। कलानेरी आर्ट गैलरी, जवाहर लाल नेहरू मार्ग की अंतरंग (इंटिमेट) थिएटर श्रंखला की, कोरोना काल के बाद, जोरदार कॉमेडी नाटक दिलवाले दुल्हनिया दे जायेंगे से दोबारा शुरुआत हो रही है। सप्ताहांत के 10, 11 और 12 फरवरी को शाम 7:00 बजे पीपुल्स मीडिया थिएटर के बैनर तले चले हास्य नाटक डीडीडीजे का मंचन होगा।

फिल्मों और धारावाहिकों की स्क्रिप्ट लिखने वाले अनुरोध शर्मा के लिखे और युवा निर्देशिका सुप्रिया शर्मा द्वारा निर्देशित दिलवाले दुल्हनिया दे जायेंगे नाटक एक विवाहित जोड़े के विवाह विच्छेद समारोह की कहानी है। हंसी भरे चुटीले संवादों में यह नाटक आज की सामाजिक कुरीतियों, शादी में होने वाली बदखर्ची के साथ-साथ युवा लड़के-लड़कियों के झूठे अहम पर गहरा कटाक्ष करता है। साथ ही उन अबोध बच्चों के मनोविज्ञान पर भी रोशनी डालता है जो युवा माता-पिता  की लड़ाई में बेवजह बलि का बकरा बन जाते हैं। नाटक में करीब डेढ़ दर्जन युवा कलाकार भाग ले रहे हैं। नाटक में प्रवेश टिकट द्वारा होगा।