मंदिर नया स्टॉक चुनाव में महेंद्र बंसल को निर्वाचित

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। श्री मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर नया स्टॉक के चुनाव में महेंद्र बंसल को निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर राजीव बंसल, मुरारीलाल सिंघल, सुनील बंसल, डॉक्टर सीताराम विजय, नवीन त्रिपाठी, बालकिशन गर्ग, शुभम बंसल, बृजमोहन बंसल, हर्षित बंसल, मनोज मिश्रा सहित के भक्तजन मौजूद रहे।