हेमू कालाणी कीजन्म शताब्दी के अवसर पर टोंक में रथ यात्रा

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

टोंक। हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रथ यात्रा के टोंक पहुंचने पर बाइक रैली के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर स्वामी तुलसीदास महाराज, माधव दास वालानी, हरीश बलानी, विजय लखवानी, राजेंद्र मरजानी, अमित गिद्वानी, मिथुन मनवानी आदि लोग मौजूद रहे।