जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
चौमू। एमजेएफ ग्रुप के चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी के सानिध्य में चौमू के रावण गेट के पास निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान रियाज लोहानी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने कैलाश राज सैनी का माला व सांफ़ा बंधवाकर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अतिथि कैलाश सैनी, मनोज कुमार पत्रकार, डीके पत्रकार, सतीश शर्मा पत्रकार, उस्मान मनिहार पत्रकार, आलम शेर खान, अनवर मौलाना, इमामुद्दीन मंसूरी, सिराज खान, इकरामुद्दीन शाह व इस्लामुद्दीन गोरी मौजूद रहे।