शिक्षा ही हर समस्या की एकमात्र कुंजी : मीणा

वार्षिकोत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काशीपुरा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, पीईईओ सुधा तंवर, भामाशाह रामरतन जाट ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल मीणा ने ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही हर समस्या की एकमात्र कुंजी है, आप सब अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे तभी आप अपने समाज ओर परिवार का विकास कर सकते है। इसलिए अपने गुरुजनों से अच्छी शिक्षा प्रदान कर आगे बढ़ें। 

उन्होंने कहा कि बच्चों पढ़ाई को लेकर किसी भी शिक्षण व्यवस्था की आवश्यकता होगी, उसके लिए वह हमेशा प्रयासरत हैं। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। वार्षिक उत्सव के तहत विद्यालय में बच्चों ने रंगोलियां बनाकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। शिक्षक दिनेश कुमार सोनी ने बताया कि समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थी कोमल चौधरी, सुमन बैरवा, मुस्कान चौधरी, राधा चौधरी को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

इसी तरह राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय डोडवाड़ी में भी वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें सरपंच प्रधान गुर्जर, प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश खंगार, राजेश गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा आदि ने अव्वल विद्यार्थियों का सम्मान किया। वहीं विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी।