www.daylife.page
टोंक। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक भवानी सिंह के सुपरविजन में अधिकारी टोंक साले मोहम्मद के नेतृत्व में बनास नदी में पिछले दिनों से बजरी खनन में आ रही समस्या व कानून व्यवस्था के संबंध में थाना अधिकारी मेहंदवास सदस्यों एवं निर्धारकों के प्रतिनिधि माइनिंग इंजीनियर नया तहसीलदार एवं नया गांव बोरदा के ग्रामीणों के बीच एसपी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।