कचरा उठाने गई ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में जा गिरा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के धूलेश्वर कॉलेज के पास कचरा उठाने गई नगरपालिका के ठेकेदार की एक ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर चालक सहित नाली में गिर गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति के कोई चोट नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका के ठेकेदार की ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर रितिक कुमार धूलेश्वर कॉलेज के पास स्थित पुलिया पर कचरा उठाने गया था। इसी दौरान पुलिया के पास सुरक्षा दीवार नहीं होने से ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी के भी चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने चालक को बाहर निकाला। बाद में जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बड़े नाले से बाहर निकाला गया। लोगो का कहना है कि यहां कई बार हादसे हो चुके हैं किंतु इसके बावजूद यहा पर पुलिया की सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत करवाकर नाली की सुरक्षा दीवार बनाने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।