एग्जाम वारियर्स पेंटिंग प्रतियोगिता

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। एग्जाम वारियर्स पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया अनुराग मीणा ने तथा द्वितीय स्थान पर सरिता सिंघल, तृतीय स्थान पर बालिका कौन है? स्कूल की छात्राओं एक्सीलेंस सुपीरियर में जगह बनाई। इस अवसर पर रमेश काला और मेघा शर्मा ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों की तथा प्रतियोगिता परिणाम को नि:स्वार्थ भाव से अंजाम दिया गया।