महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सोनवा में विद्यार्थियों को मिली जर्सियां

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सोनवा में सभी 65 विद्यार्थियों को जर्सियां वितरित की गई। प्रेरक एवं नवाचारी शिक्षक अनिल कुमार नागर ने बताया कि डाॅ. वीणा आचार्य, सीनियर कंसल्टेंट एंड हेड, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रिवेंटिव ऑन्कोलोजिस्ट, राजस्थान हाॅस्पिटल जयपुर तथा उमा गौतम, असोसिएट प्रोफेसर डीईओ सीमेट गोनेर जयपुर की ओर से सभी विद्यार्थियों को जर्सियों का वितरण किया गया है। यह वितरण प्रधानाचार्य मायालता बैरवा, राउमावि सोनवा उप प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा, एसएमसी अध्यक्ष कालूराम महावर के हाथों किया गया। इस मौके मंजू शर्मा, मोहनलाल मीणा, रामजीलाल आचार्य, नरेंद्र गुर्जर, सीमा चौधरी, मीरा जैन, मुरलीधर वर्मा, मोहम्मद वसीम, नंदू एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।