कक्षा 5 और 8 के परीक्षा आवेदन फार्म की तारीख आगे बढ़ाने की मांग

www.daylife.page 

जयपुर। सरकार एक ओर स्कूल में छोटे बच्चों की छुट्टियां घोषित करती है और दूसरी तरफ पांचवी और आठवीं के बच्चों के परीक्षा फार्म की आखिरी तारीख 16 जनवरी घोषित करती है, जबकि 16 तारीख तक स्कूल्स में छुट्टी है बच्चे आ नहीं रहे स्कूल में जो फॉर्मेलिटी आवेदन फार्म में पूरी करनी है, बच्चों के फोटो, बच्चों के साइन, आधार नंबर व जन्म प्रमाणपत्र इन सब की आवश्यकता होती है। 

स्कूल संचालक ऐसे में आवेदन फार्म के लिए बच्चों को और बच्चों के पेरेंट्स को फोन कर कर बुला रहे हैं, फिर भी बच्चे या पेरेंट्स छुट्टी का बहाना बनाकर स्कूल्स में आने से पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में इस तरह निजी स्कूल संचालक 16 तारीख तक फॉर्म कंप्लीट नहीं कर सकते। इन सब बातों को देखते हुए प्राइवेट स्कूल संचालक चाहते हैं कि पांचवी और आठवीं के बच्चों के बोर्ड फार्म भरने की तारीख को आगे बढ़ाया जाये ताकि छात्र-छात्राओं को बोर्ड फार्म भरने में कोई असुविधा ना हो।