गणतंत्र दिवस के अवसर पर वंदे मातरम 2023 का आयोजन

www.daylife.page 

जयपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्याधर नगर सेंट्रल स्पाइन में लायंस क्लब, अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति, ब्रिक्स मानवाधिकार मिशन, दाना शिवम हॉस्पिटल, श्री सर्वज्ञ ज्वेलर्स द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम वंदे मातरम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। 

कार्यक्रम में सैनिकों, शहीद परिवारों व पुलिस अधिकारियों का मोमेंटो एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। वंदे मातरम, भारत माता की जय, शहीदों तुम्हारा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान आदि जयघोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो गया। इस देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम में सभी दर्शकों का मनमोह लिया तथा तालियों की गूंज से पूरा माहौल उमंग और उल्लास से भर उठा। 

कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रवाल, एस एस गुर्जर व संजय सक्सेना ने संयुक्त रूप से बताया कि संविधान निर्माताओं ने इस देश को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया है इसे हमें मजबूत करना है। 

इस दौरान आईजी अशोक गुप्ता, दाना शिवम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुनील गर्सा , मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सोमरा ,सर्वज्ञ ज्वेलर्स के डायरेक्टर नीरज जैन,प्रांतपाल रोशन सेठी, सहप्रांतपाल ओ पी गगड़, थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील व रमेश सैनी आदि के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे पार्षद प्रियंका अग्रवाल, पार्षद सुरेश जांगिड़, पंकज गोयल, सुनील बेओत्रा, सुभाष गुप्ता व रोहित जॉली का विशेष योगदान रहा।