www.daylife.page
पीपलू। भामाशाह एवं समाजसेवी प्रहलानारायण बैरवा द्वारा विधानसभा क्षेत्र की सभी 66 पंचायतों में जरुरतमंदों को कंबल वितरण करने के अभियान की ग्राम पंचायत रानोली, कठमाणा, चौगाई, बनावाड़ा से शुरुआत की गई हैं। भामाशाह प्रहलादनारायण बैरवा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50-50 जरुरतमंदों को ऊनी कंबल का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव व अन्य व्यक्तियों से संपर्क कर वास्तविक जरुरतमंदों की सूची तैयार कर प्रत्येक पंचायत में करीब 50 कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य हैं। बैरवा ने बताया कि निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र की 66 ग्राम पंचायतों में कुल 3500 जरुरतमंदों को कंबल का वितरण किया जाएगा। जो कि सर्दी में जरूरतमंद के मददगार होंगे। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाललाल गुर्जर, कठमाणा सरपंच गणेशलाल चौधरी, जेपी टेलर, पूर्व सरपंच रामलाल मीणा, सीताराम माली, हरसाय मीणा, दुर्गालाल सेन, रमेश मीणा रसुलपुरा, पूर्व सरपंच चौगाई रामनारायण माहूर, धर्मराज शास्त्री, गिर्राज हाकला, रामजीलाल यादव, लक्ष्मण चौधरी, राजूलाल सेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।