जिला उद्योग के खिलाफ लघु उद्योगपतियों ने दिया ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत अधिकारियों द्वारा लघु उद्योगपतियों के प्रति भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने एवं औद्योगिक संगठनों के संग होने वाली बैठकों में नही बुलाने पर नाराज लघु उद्योगपतियों के संघ ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा है। सुवाणा लघु उद्योग संघ संस्थान के जिलाध्यक्ष अरविन्द पोखरना ने बताया कि संस्थान के साथ 80 से भी अधिक जिले के लघु उद्योग जुडे हुए है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में अपने लघु उद्योगों को चलाकर ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे है। 

राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योगों को बढाने के लिये नित नये प्रयास कर रही है। फिर भी जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी जिले में लघु उद्योगों को बढावा न देकर उन्हें हतोत्साहित कर रहे है। ज्ञापन पर सरंक्षक संदीप मानसिंहका,सचिव उमेश शाह,दिलीप कुमार पाटोदिया सहित कई लघु उद्योगपतियों ने हस्ताक्षर किये है।