सर्किल का नाम टीपु सुल्तान रखने की मांग

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने शहर के गुलअली नगरी स्थित सर्किल का नाम टीपु सुल्तान के नाम पर रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर आशीष मोदी को सौंपा। इस दौरान समिति के सदर हाजी शरीफ खां पठान, नायब सदर रमजान सौरगर, सैक्रेटी सलामुद्दीन पठान, ताहिर पठान, नूर इलाई पठान, बरकत मिस्त्री, जमील पठान, इश्तियाक पठान, हमीद कायमखानी, रशीद रंगरेज,सन्नी अहमद सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।