शांति संदेश मंच ने मनाया सद्भावना दिवस

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। डॉ. भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के अवसर पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में शांति संदेश मंच द्वारा सदभावना दिवस मनाया गया। इस दौरान अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान ज्ञानमल खटीक, उम्मेद सिंह राठौड़, राधेश्याम गर्ग, रतन प्रजापत, कालू खान,शहजाद खान,पार्षद श्याम मल्होत्रा, आरती जैन, सलाउद्दीन, सिद्धार्थ देसाई, भैरू सिंह गोलिया, मुकेश नकवाल, रोनी राज इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंच के अध्यक्ष राजू केसर सिंह चन्नाल ने किया।