टोंक स्थापना दिवस पर छात्रा आलिया सहित अनेक प्रतिभाओं का सम्मान

रॉयल फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया सम्मान 

www.daylife.page

टोंक। रॉयल फैमिली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा टोंक का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर टोंक के प्रथम नवाब अमृत दो लाख की खबर पर साथिया हुआ कुरान ख्वानी की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शतरंज प्रतियोगिता, साम्यवाद, कुरान किरत मुकाबला में मुशायरा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। 

टुडे के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान खादी ग्राम उद्योग निदेशालय के निर्देशक पंकज मेहता रहे तथा इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। वहीं पर टोंक रतन का अवार्ड 1965 में शहीद कैप्टन अब्दुल हमीद के पुत्र को भेंट किया गया। इस समारोह में कमलेश सिंगोदिया, मौलवी सही, एजाज उर रहमान, मोहम्मद अध्यक्ष वहीदुर रहमान, मुमताज अली खान, कादर खान, अब्दुल कवी, अब्दुल गनी आदि मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खलील अहमद, माता दुर्गा शंकर शर्मा, प्रोफेसर सादिक अली तथा छात्रा आलिया खान को कक्षा 10थ में 92% अंक लाने पर सम्मानित किया गया। अन्य सम्मानित लोगों में डॉक्टर तनेजा शकेब, डा.मिशकातुल ईमान, मिनहाज उल ईमान, माहेरा शोएब, आमना शोएब, अजरम गुलजार अहमद, आसिफ अली, अबरार, मोहम्मद आजम, सायमा, उमुलवरा सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया। 

फोटो कैप्शन टॉप पब्लिक स्कूल की छात्रा आलिया को टॉक डे पर कक्षा 10 में 92% अंक लाने पर पर सम्मानित किया गया