जयपुर स्थापना दिवस समारोह की कड़ी में आज सांय लाफ्टर नाईट

www.daylife.page 

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा आयोजित समारोह की कड़ी में आज सांयकाल लाफ्टर नाईट दशहरा मैदान में होगी।

निगम हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि आज शाम आदर्श नगर दशहरा मैदान में लाफ्टर नाइट मे प्रसिद्ध हास्य कलाकार शहरवासियों को हास्यरस से सराबोर करेंगे।

उन्होंने बताया कि लाफ्टर नाईट को लेकर शहरवासियों मे जबरदस्त क्रेज है । समारोह मे  मंत्री गण, विधायक, सांसद, महापौर, उपमहापौर, वार्ड पार्षद, आधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहरवासियों के लिए जयपुर शहर की स्थापना की यादें ताजा रहे व आमजन कला व संस्कृति से जुड़ा रहे इस भावना से कार्यक्रमो मे प्रवेश निशुल्क रखा गया है।