सांभर में दिनदहाड़े महिला के गले से चेन तोड़ी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय राजपथ स्थित खुद के घर की चबूतरे पर धूप सेक रही एक बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात बदमाश दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास सोने की चेन तोड़कर भाग गए। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठकर पुरानी कोतवाली की तरफ होते  फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से मौहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की शिकार सावित्री देवी जोशी ( 75 ) रोजाना की तरह चबूतरे पर बैठी थी कि अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और बाइक को रोककर उसमें से एक युवक उनके पास आया वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो गए। पीड़िता की आवाज सुनकर उसकी बहू भी दौड़ कर बाहर आई लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। गनीमत यह रही कि बदमाशों के हाथ सोने की आधी चैन ही हाथ लगी और आधी चैन महिला के गले में अटक कर रह गई। 

बताया जा रहा है कि दो तोले की सोने की चेन थी। पीड़िता की ओर से इस मामले में सांभर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव का कहना है कि कुछ सीसीटीवी फुटेज में एक ग्रे कलर की अपाची बाइक नजर आ रही है तेज गति से दौड़ाने  के कारण बदमाशों के चेहरे क्लियर नहीं हो पा रहे हैं बाइक के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी। आसपास के क्षेत्र में इस प्रकार की बाइक की पहचान के लिए तहकीकात की जा रही है बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह नाकाबंदी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है। पीड़िता का कहना है कि जिस बदमाश ने उसके गले से चेन तोड़ी उसने अपने चेहरे को ढक रखा था इसलिए उसका चेहरा पहचानने में नहीं आ सका।