www.daylife.page
टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल से टोंक स्थापना महोत्सव समिति के सदस्यों ने जिला प्रमुख सरोज बंसल के नेतृत्व में भेंट की। कलेक्टर ने इस महोत्सव को सहयोग का आश्वासन दिया। नरेश बंसल ने महोत्सव को जन-जन का मौसम बनाने को कहा तथा गोदन हीरोइन ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का जानकारी दी एवं प्रवीण सोलंकी ने प्राचीन गढ़ के इतिहास के के जिला कलेक्टर को अवगत कराया।