नगरपालिका और सांभर साल्ट के बीच भूमि स्वामित्व को लेकर विवाद

सरकारी रिकॉर्ड में पालिका के नाम दर्ज भूमि पर साल्ट विभाग बता रहा है 100 साल से कब्जा 

www.daylife.page

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

सांभरझील (जयपुर)। यहां डिप्टी ऑफिस के आगे नरायणा रोड पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबर 450 रकबा 1.94 हेक्टेयर भूमि पर सांभर साल्ट विभाग द्वारा कथित रूप से करीब 100 साल पुराना स्वामित्व मानते हुए इसको पजेशन में लेने हेतु खाली पड़ी भूमि के चारों ओर दीवार बनाने का काम शुरू कर दिए जाने के बाद नगरपालिका और सांभर साल्ट के बीच भूमि स्वामित्व को लेकर विवाद काफी गहरा गया। 

नगरपालिका को जब जानकारी मिली की साल्ट विभाग द्वारा उनकी भूमि पर चारदीवारी काम धड़ल्ले से शुरू किया जा रहा है तो पालिका का स्टाफ मय जेसीबी को लेकर मौके पर तोड़ने पहुंचा। जेसीबी की मदद से दीवार के कुछ हिस्से को ढहा दिया गया इसी बीच सांभर साल्ट के अधिकारी,कर्मचारी भी मौके पर आ गए और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और निर्माण को तोड़ने से बचाने के लिए दीवार के आगे खड़े हो गए। मजबूरन नगर पालिका को पुलिस जाब्ता बुलाना पड़ा तो वहीं सांभर साल्ट ने भी इस आशय की सूचना पुलिस को दी। 

जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर ऑफिस में बैठकर दस्तावेज व रिकॉर्ड के आधार पर मामला सुल्टाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक रूप से बेवजह माहौल को अशांत नहीं करने हेतु भी हिदायत दी गई। इस मामले में पालिका प्रशासन का कहना है कि उक्त भूमि राजस्व रिकॉर्ड में उनके नाम से दर्ज है जबकि सांभर साल्ट विभाग मौखिक तौर पर इसे अपनी बताकर हड़पना चाहता है। उधर सांभर साल्ट विभाग का कहना है कि यह भूमि उनके अधीन है जिस पर करीब 100 साल से अधिक उनका कब्जा है।